जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चल रहे आनियमितताओ की जांच करने के लिए आज जमुई एसडीएम औचक निरीक्षण को सोनो पहुंचे बताते चलें कि उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद एसडीएम अभय कुमार तिवारी गुरुवार को सोनो बाजार स्थित पीडीएस दुकानदार मुरारी प्रसाद वर्णवाल की दुकान की जांच करने पहुंचे, पर उन्हें दुकान बंद मिला। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।
उन्होंने कहा कि बगैर अनुमति के पीडीएस दुकान को बंद रखना विधि के खिलाफ व संज्ञेय अपराध है। इस तरह का मनमानी पूर्ण व्यवहार किसी भी डीलर का स्वीकार्य नहीं होगा। संबंधित डीलर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के दुकान बंद रखना दुकानदार के अनुज्ञप्ति के खिलाफ कार्रवाई के लिए पर्याप्त आधार है।एसडीएम ने बताया कि सोनो पंचायत के पीडीएस दुकानदार मुरारी प्रसाद वर्णवाल के खिलाफ उपभोक्ताओं ने आवेदन देकर निर्धारित मूल्य से ज्यादा राशि लेने व कम खाद्यान्न देने की शिकायत की थी।
आवेदन के आलोक में गुरुवार को एसडीएम उस दुकान की जांच करने पहुंचे थे लेकिन जब वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान बंद पाया। मौके पर मौजूद उपभोक्ताओं का बयान दर्ज किया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायत व बिना अनुमति दुकान बंद रखना संबंधित दुकानदार के अनुज्ञप्ति के खिलाफ कार्रवाई के लिए पर्याप्त है।वहीं एसडीएम के समक्ष उपभोक्ताओं ने राशन कार्ड में गड़बड़ी का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि कुछ उपभोक्ताओं ने राशन कार्ड में गड़बड़ी की शिकायत की है। ज्यादातर मामले राशन कार्ड में आधार सीडिंग से संबंधित है। इन शिकायतों के निराकरण के लिए आगामी 29 जून को पंचायत सरकार भवन सोनो में शिविर आयोजित किया जाएगा और प्राप्त शिकायतों का 24 घंटे के अंदर निराकरण कर दिया जाएगा।