जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो बीआरसी भवन केम्पस के वाहर आज भाकपा माले द्वारा डीईओ का पुतला दहन किया गया बताते चलें कि शिक्षकों के आंदोलन के समर्थन में गुरुवार को भाकपा माले ने सोनो में प्रतिवाद मार्च निकाला और डीईओ का पुतला दहन किया। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड कमिटी सदस्य सत्येंद्र पासवान ने किया। उन्होंने कहा कि 32 महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण जिले के 202 शिक्षक बीते दस दिनों से अंबेडकर प्रतिमा स्थल जमुई में
अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं।भाकपा माले इन आंदोलनरत शिक्षकों के साथ है। प्रतिवाद मार्च सोनो बाजार होते हुए बीआरसी के समीप पहुंचा जहां सदस्यों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और डीईओ का पुतला दहन किया। मौके पर कमिटी सदस्य सुरेंद्र यादव, बैजनाथ यादव ने कहा कि विभाग की मनमानी से इन शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
शिक्षक बीते दस दिनों से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन विभाग इस ओर कोई पहल नहीं कर रही है। भाकपा माले इन शिक्षकों के साथ है। जब तक इन 202 शिक्षकों के 32 महीने के बकाया वेतन का भुगतान नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।मौके पर चानो राय, रतन तूरी, उमेश यादव, रौशन कुमार सिंह, सुशांत कुमार सिंह, सौरभ सिंह, गुड्डू यादव आदि मौजूद थे।