जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज स्थानीय बीआरसी में शनिवार को दिव्यांगता प्रमाणीकरण व यूडीआईडी के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग के द्वारा
स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित इस शिविर का उद्घाटन जिला समावेशी शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास ने किया।
6 से 18 आयु वर्ग के नामांकित/अनामांकित दिव्यांग बच्चों की जांच के लिए
आयोजित शिविर में कुल 133 बच्चों का पंजीकरण किया गया।चिकित्सक दल में शामिल सदर अस्पताल जमुई के डॉ धीरेंद्र प्रसाद,
डॉ थनीष कुमार व डॉ मनीष कुमार के द्वारा जांचोपरांत 54 छात्र-छात्राओं का चयन यूडीआईडी के लिए किया गया, जिसमें दृष्टि दिव्यांग के 27 व श्रवण दिव्यांग के 27
बच्चे शामिल हैं।मौके पर समावेशी शिक्षा विशेषज्ञ दल के नरेंद्र कुमार,रविशंकर व मनोज कुमार सिन्हा, लिपिक विक्की कुमार,बीआरपी राजेश कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग व उनके परिजन मौजूद थे।