जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव में एक बड़ा हादसा टल गया बताते चलें कि बच्चे के शव को दफनाने को लेकर रविवार को चरकापत्थर थाना क्षेत्र के विशनपुर में दो समुदाय आमने-सामने हो गए। विवाद तूल पकड़ता देख प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी राजेश कुमार , सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम , चरकापत्थर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। दरअसल विशनपुर में हिंदु समुदाय में एक कम उम्र के बच्चे की मौत हो गई। मान्यता है कि कम उम्र में मौत के बाद उसके शव को दफनाया जाता है। जिस जगह पर शव को दफनाने की प्रक्रिया की जा रही थी, मुस्लिम समुदाय के द्वारा उक्त जमीन को अपना बताकर शव को दफनाने से रोक दिया गया। इसको ले दोनों समुदायों के बीच विवाद शुरू हो गया।हिंदू समुदाय का दावा था कि उक्त जमीन पर उनके दीवान बाबा की पिंडी है और वहां पूर्वजों से ही हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार शव को दफनाया जाता है। वही मुस्लिम पक्ष का दावा है कि उक्त जमीन का बंदोबस्त उनके नाम पर है और उक्त जमीन पर ऐसा कोई काम नहीं करने देंगे जिसकी इजाजत उनका मजहब नहीं देता है । घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया गया।दोनों पक्षों से बात कर उक्त विवादित जमीन की मापी के लिए 30 जून की तिथि मुकर्रर की गई है। मापी के बाद इस बात की जांच की जाएगी कि जमीन किस प्रकार की है? अगर सार्वजनिक उपयोग की जमीन रही तो किस परिस्थिति में उक्त जमीन का बंदोबस्त किया गया? बंदोबस्त की प्रक्रिया नियमानुकूल हुआ है या नहीं? इसके बाद ही इस निर्णय पर पहुंचा जा सकता है कि किस पक्ष का दावा मजबूत है । राजेश कुमार
अंचलाधिकारी, सोनो