जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरे खिलौनों की तरह है खानापूर्ति के लिए रखे गए हैं बताते चलें कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रखंड मुख्यालय में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया और उम्मीद की गई कि प्रखंड में अब आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। पर हाल के दिनों में घटित दुर्घटनाओं व चोरी की वारदातों में पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित रही है। लिहाजा अब लगने लगा है कि चौक चौराहे पर लगे कैमरे पुलिस प्रशासन के काम के नहीं है।कैमरे का जाल सिर्फ दिखावटी है। पुलिस इसका फायदा नहीं उठा रही है। हाल के दिनों में घटी कुछ घटनाऐं कैमरे के सामने हुई। इसका फुटेज पुलिस अनुसंधान में मददगार साबित हो सकती है,पर प्रशासन उसका उपयोग किस कारण नहीं कर रही है,समझ से परे है। लिहाजा दुर्घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन आसानी से निकल जा रहे हैं तो वहीं कैमरे के सामने दिनदहाड़े बाइक की चोरी हो रही है।
केस स्टडी- 01
एनएच 333ए सोनो खैरा मार्ग पर 6 अप्रैल को अज्ञात स्कार्पियो ने बलथर मोड़ के समीप अभय कुमार(4) को रौंद दिया। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो की पहचान अब तक नहीं हो पाई।
केस स्टडी-02
23अप्रैल को एनएच 333ए सोनो खैरा मार्ग पर मानधाता के समीप अज्ञात वाहन ने मॉर्निंग वॉक के दौरान राजद नेता सीताराम यादव को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन की पहचान नहीं हो पाई।
केस स्टडी-03
9 मई को शादी समारोह में शामिल होने आए युवक मुकेश कुमार राय की बाइक सोनो चौक स्थित विवाह भवन के समीप से अज्ञात चोर चुरा ले गए। विवाह भवन के समीप भी कैमरा लगा है लेकिन अब तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है।
केस स्टडी-04
13 जून को सीएसपी संचालक अरविंद यादव की बाइक की डिक्की से उचक्के 1.85 लाख उड़ा लिए। घटना प्रखंड मुख्यालय के समीप घटी। अरविंद ने बताया कि घटना के बाद चोर सोनो चौक की ओर भागा। प्रखंड मुख्यालय से सोनो चौक तक कई जगह सीसीटीवी कैमरा लगा है पर इस मामले में भी नतीजा अब तक शून्य है। केस स्टडी-05
29 जून की शाम को सोनो चौक से चोरों ने शिक्षक मनोज कुमार की बाइक चोरी कर ली। मनोज ने बताया कि चोरी की सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड है क्योंकि उसकी बाइक चोरी के समय बिल्कुल कैमरे के सामने खड़ी थी। वही एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में भी चोरी की वारदात रिकार्ड हुई है।पर बाइक चोरी के चार दिन बाद भी पुलिस अब तक सीसीटीवी फुटेज को देखना मुनासिब नहीं समझा। उसने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखे तो चोर की पहचान हो सकती है।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस