जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार घट रही चोरी की वारदातों से लोग सहमें हैं। महज एक पखवाड़े के अंदर ही थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदात हो चुकी है लेकिन पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। लिहाजा चोरों के हौसले बुलंद हैं और लगातार क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम देकर मानो पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। लगातार हो रही चोरी से पुलिस की गश्ती के दावों पर भी सवाल उठ रहा है। एक तरफ चोरी की घटनाएं घट रही है वहीं दूसरी और चोरों को दबोचने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। इससे लोगों के मन में असुरक्षा की भावना पनप रही है और लोग रतजगा करने को मजबूर हैं।हाल के दिनों में हुई चोरी की वारदातों में एक समानता है कि अधिकतर घटनाएं थाना क्षेत्र के औरैया व इसके आसपास के इलाकों में हुई है।चोर रात में घर में प्रवेश करता है और आसानी से लोगों की जिंदगी भर की कमाई लेकर रफूचक्कर हो जाता है। बीते 7 जून को थाना क्षेत्र के औरैया में दिनेश यादव के घर में खिड़की के रास्ते प्रवेश कर चोर घर में रखे नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात उठा ले गया। इस मामले में पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। एक माह के बाद भी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस का एक ही जवाब होता है पता लगाया जा रहा है। इसी तरह 23 जून को औरैया के बिमली देवी व सबुजा देवी, 25 जून को गंदर पंचायत के राजेश शर्मा, 2 जुलाई को पैरा मटिहाना पंचायत बथानपर गांव के तारा देवी के घर चोरी की वारदात हुई। पीड़ितों ने थाने में तहरीर भी दी। पुलिस घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच भी की, लेकिन पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ पाई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस