जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के असरहुआ से मुडबल्ला स्थित बाबा पहाड़ स्थान जा रही एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जनभर लोग घायल है।
दुर्घटना सोमवार को रजौन पंचायत के बरमानी पहाड़ी के समीप हुई है।मृतकों की पहचान असरहुआ के सहदेव यादव(70) व भवेश कुमार(9) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि
सोमवार को असरहुआ का नंदलाल यादव गांव के ही 30 से 35 लोगों के साथ ट्रैक्टर से मुड़बल्ला स्थित बाबा पहाड़ स्थान पूजा व
बकरे की बलि देने जा रहा था। सभी लोग ट्रैक्टर की ट्राली में सवार थे। बरमानी पहाड़ी के समीप घुमावदार मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रैक्टर की ट्राली बीच सड़क पर ही पलट गई।
ट्राली के नीचे दबने से सहदेव यादव व भवेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चंद्रदेव यादव, मनीष कुमार, कमलेश कुमार, सुधीर यादव, श्याम सुंदर यादव, अंशिका कुमारी, नीतीश कुमार सहित दर्जनभर लोग घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए जमुई भेजा गया है।वहीं असरहुआ के श्याम सुंदर यादव उर्फ टोपी यादव के इकलौते पुत्र भवेश कुमार की मौत से गांव में कोहराम मच गया। वह दो बहनों में इकलौता भाई था।जिप प्रतिनिधि मु शिबगतुल्लाह मौके पर
पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बढ़ाया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर लेकर फरार है। तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हुई है।लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर का पता लगाया जा रहा है। जितेंद्र कुमार थानाध्यक्ष , चरकापत्थर