जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज सोनो सिंचाई कालोनी स्थित क्रांतिकारी और समाजवादी नेता पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के निधन से सोनो में शोक की लहर है। मौत की खबर सुनते ही नरेंद्र सिंह के समर्थक एकत्रित हुए और मंगलवार को 11:00 बजे सोनो स्थित सिंचाई कालोनी में शोक व श्रद्धांजलि सभा के आयोजन का निर्णय लिया। इस दौरान लोहा पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष जमादार सिंह ने बताया कि जमुई जिला के राजनीतिक अभिभावक नरेंद्र सिंह के निधन से सोनो की तमाम आवाम स्तब्ध है। सोनू की जनता ने मंगलवार को ग्यारह बजे से सिंचाई कालोनी में शोक व श्रद्धांजलि सभा के आयोजन का निर्णय लिया है, जिसमें प्रखंड के सभी गांव के उनके शुभेच्छु शामिल होंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मौके पर बच्चू सिंह, गब्बर सिंह, गोलू सिंह, मनोज दुबे , संजीव सिंह, प्रकाश यादव, राजीव कुमार सिंह, संदीप दुबे , मोहम्मद असलम, मिथिलेश मंडल, मुस्लिम मियां, ईदो अंसारी, गौतम सिंह, ललटू सिंह, विनय कुमार सिंह, कपिल देव दास, उमेश दास, मोनू पांडेय,संजय कुमार सिंह,राजीव कुमार सिंह, लल्लू मंडल, रिंटू सिंह, राकेश कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह आदि शामिल थे।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस