जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चुरहेत पंचायत के पंचायत भवन में शनिवार शाम को एक शोक सभा का आयोजन किया गया और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।
पूर्व मंत्री के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।
लोजपा (पारस) के जिलाध्यक्ष सह चकाई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नेपाली सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री के निधन से प्रदेश की राजनीति में जो शून्यता दिख रही है उसकी भरपाई
फिलहाल संभव नहीं है।कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए रौशन सिंह राठौर ने कहा कि हम लोगों ने अपना अभिभावक खो दिया है।
पूर्व मंत्री हमेशा हर स्थिति में हम लोगों के साथ खड़े रहते थे। शिक्षक कामदेव सिंह ने दिवंगत मंत्री के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह सिर्फ चकाई व सोनो ही नहीं पूरे प्रदेश के सर्वमान्य नेता थे। उनका लगाव क्षेत्र के जन जन तक था। मौके पर अनिल सिंह, देवेंद्र सिंह, कपिल देव सिंह, आशीष सिंह, विकास सिंह, राहुल कुमार, पुनीत सिंह, सुधाकर कुमार,राजीव कुमार सिंह, संदीप कुमार, सौरभ कुमार, गणेश सिंह, प्रताप नारायण सिंह, अयोध्या सिंह मौजूद थे।