राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अभी दिल्ली एम्स में इलाजरत हैं. लगातार उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. CCU से उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. लेकिन उन्हें अस्पताल में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने और सुनने से रोका जा रहा है. यह आरोप उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पिता जी को अस्पताल में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने और सुनने से रोकने से रोक दिया गया, जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है गीता पाठ से रोकने वाले उस अज्ञानी को ये नहीं पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी. आगे उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि गीता शास्त्र संपूर्ण मानव जाति के उद्धार के लिए है. कोई भी व्यक्ति किसी भी वर्ण, आश्रम या देश में स्थित हो, वह श्रद्धा भक्ति-पूर्वक गीता का पाठ करने पर परम सिद्धि को प्राप्त कर सकता है. अत: कल्याण की इच्छा करने वाले मनुष्यों के लिए आवश्यक है कि वे गीता पढ़ें और दूसरों को पढ़ायें, यही कल्याणकारी मार्ग है. जय श्री कृष्ण
तेजप्रताप के इस ट्वीट से एक नई चर्चा छिड़ गई है. लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर किसने लालू यादव को गीता पाठ करने व सुनने से रोका है. हालांकि, तेजप्रताप ने यह क्लीयर नहीं किया कि आखिर ऐसा किसने किया है.
पापा को परिवार की जरूरत, चापलूसों की नहीं
तेजप्रताप ने इस ट्वीट से पहले भी एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने चापलूसी करने वालों के नाम तो नहीं बताए लेकिन कहा कि कपटी और पाखंडी को जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. तेजप्रताप ने ट्वीट में लिखा है कि पापा को परिवार और बिहार की जनता की जरूरत है ना कि चापलूसों की कुछ बाहरवाले लोग खुद को मुंह मिया मिठ्ठी बता रहे है्ं, भोला भाला बन पिता जी की सेवा का दिखावा कर रहे ऐसे कपटी और पाखंडी को जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा यह ट्वीट किसको निशाने पर रखकर तेजप्रताप ने किया है यह स्पष्ट नहीं हो रहा है. हालांकि, उनके भोला भाला शब्द का इस्तेमाल करने से कई लोगों का मानना है कि उन्होंने भोला यादव पर टारगेट किया है. भोला यादव लालू के विश्वस्त माने जाते हैं साथ ही वे एम्स में भी लालू प्रसाद यादव के साथ हैं.
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस