जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न काली मंदिरों में मां काली की पूजा धूमधाम से सम्पन्न हुई।श्रद्धालुओं ने मां की आराधना कर बेहतर फसल का आशीर्वाद मांगा। मंगलवार को पूरे भक्ति भाव से सोनो, पैरा मटिहाना,तेरुखा स्थित काली मंदिरों में मां की आराधना की गई तथा भोग लगाया गया। पूजा अर्चना के दौरान पारंपरिक ढोल-नगाड़े की मधुर ध्वनि मंदिर परिसर में गूंजती रही। बेहतर मानसून व अच्छी उपज की कामना को लेकर आयोजित इस पूजन में बकरों की बलि दी गई।जानकारी देते हुए सोनो स्थित काली मंदिर के पुजारी मोतीलाल मिश्रा, बद्री नारायण मिश्रा आदि ने बताया कि पूजा के अवसर पर सर्वप्रथम पूरे मंत्रोचारण एवं विधि विधान के साथ मां का श्रृंगार किया गया। दान उपादान देकर कुंवारी कन्या एवं ब्राह्मण भोजन का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान के घर से मां का डाला मंदिर पहुंचा तथा पूजा आरंभ हुई। पूजा में यहां श्रद्धालुओं द्वारा बकरे की बलि दी गई। मान्यता है कि मां की पूजा के बाद ही क्षेत्र के किसान धान की रोपनी आरंभ करते हैं।खेती में नित नए नए प्रयोगों के बीच आज भी किसान आस्था के साथ आषाढ़ी पूजा के बाद ही खेतों में धान की रोपनी शुरू करते हैं।बता दें कि यहां की मुख्य फसल धान है। धान की खेती शुरू करने से पहले अलग-अलग गांव में अलग-अलग ढंग से आराध्य देव के साथी मां काली की आराधना की जाती है। कहीं वैष्णवी पूजा का आयोजन होता है तो कहीं बकरे की बलि दी जाती है।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस