जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के प्राथमिक मकतब गंडा के प्रभारी प्रधानाध्यापक जय हिंद प्रसाद ने चरकापत्थर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बच्चों की पढ़ाई व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, रंगदारी मांगने, गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उक्त मामले में थाना क्षेत्र के टहकार के विनय यादव,चरका पत्थर के विकास कुमार सिंह, घनश्याम ठाकुर, गोलू वर्णवाल व लाझो सिंह सहित 15 लोगों को आरोपित किया है।दिए आवेदन में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि एलआईसी का बीमा व दस हजार रुपया नहीं देने पर उक्त आरोपियों ने सोमवार को विद्यालय आकर उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और बर्बाद करने की धमकी दी।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस