जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज मंगलवार को एनएच 333 पर कालीपहाड़ी के समीप कांवरिया की स्कोर्पियो आइरिश वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।इस दुर्घटना में पांच कांवरिया सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
सभी घायलों का इलाज सोनो स्थित एक निजी नर्सिंग होम में किया गया। बताया जाता है कि बिंदासपुर, सुंदरपुर, बेलागंज, गया के गया पासवान अपने स्वजनों के साथ बैजनाथ धाम देवघर से पूजा कर स्कोर्पियो से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान काली पहाड़ी के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक आइरिश वाहन से उनकी स्कोर्पियो की सीधी भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में गया पासवान सहित चंद्रमणि देवी, दिनेश पासवान, रामाकांत
पासवान, मालती देवी व आइरिश वाहन का उपचालक संतोष वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही समाज सेवी सह डा एमएस परवाज मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को निजी एंबुलेंस से इलाज के लिए अपने क्लीनिक पर लाया और सभी का निशुल्क इलाज किया।गौरतलब हो कि डा परवाज के द्वारा सोनो में कांवरिया के लिए निशुल्क सेवा शिविर का संचालन किया जा रहा है।