जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज मंगलवार को 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल खैरा जमुई के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर एसएसबी चरकापत्थर के कम्पनी कमांडर श्यामल सरकार के नेतृत्व में स्कूली बच्चों व एसएसबी जवानों नेe जागरूकता रैली निकाली।
रैली चरकापत्थर बाजार सहित आसपास के कई गांव का भ्रमण कर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों को शपथ दिलाई और उन्हें जागरुक किया।मौके पर कम्पनी कमांडर ने कहा कि हर घर तिरंगा महाअभियान में आमजन की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के
लिए प्रशासनिक स्तर पर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि इस महाअभियान को ऐतिहासिक और यादगार बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बार आजादी अमृत महोत्सव
वर्ष में 15 अगस्त को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बेहद खास होगा।उन्होंने कहा कि सरकार ने नागरिकों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर गर्व से तिरंगा फहराने का आग्रह किया है। इस पहल के पीछे लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और तिरंगे से जुड़ाव को गहरा करना है। हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय
गौरव का आयोजन है।प्रत्येक लोगों को इस महाअभियान से जुड़ना चाहिए।मौके पर प्रभारी पदाधिकारी कैलाश प्रसाद सिंह,हिमांशु शेखर सिंह सहित एसएसबी के एसआइ विशाल कुमार, प्रकाश गुरुंग,विरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व ग्रामीण मौजूद थे।