जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ढोंढरी पंचायत के कसियाटांड तूरी टोला में रहने वाले लोगों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। आवास योजना के आवंटन में अनियमितता के कारण यहां के वास्तविक लाभुक इससे वंचित हो रहे हैं,
लिहाजा लोग मिट्टी व प्लास्टिक के घरों में रहने को मजबूर हैं। यहां के तकरीबन पचास घरों की स्थिति तो बिल्कुल जर्जर है पर जिम्मेदारों की इसकी तनिक भी फिक्र नहीं है। मंगलवार
को जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद यादव उर्फ फुटल कपार ने कसियाटांड तूरी टोला का हाल जाना और सरकारी सिस्टम में
व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध जमकर भड़ास निकाली।उन्होंने बताया कि यहां आवास योजना के लाभ के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती है लिहाजा समाज के अंतिम पायदान पर रहने
वाले लोगों को योजना के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। मौके पर जन संघर्ष मोर्चा के सचिव सुरेश कुमार वर्मा,बुलो मंडल,बसंत कुमार, राकेश कुमार, रीता देवी , गंगिया देवी,सोनी देवी, नुनेश्वरी देवी,कमली देवी आदि मौजूद थी।