जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत +2 हाईस्कूल आज दो प्रधानाध्यापक के जकड़न से मुक्त होने के लिए तडप रहा है । जिले से राज्य स्तर तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाला प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो में प्रभारी प्रधानाध्यापक को लेकर दो शिक्षकों के बीच विवाद के कारण शैक्षणिक स्थिति प्रभावित हो रही है।लिहाजा गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी जांच के लिए विद्यालय पहुंचे और दोषी शिक्षक पर कार्रवाई करने की बात कही। गौरतलब हो कि विद्यालय के शिक्षक प्रशांत कुमार व नवीन कुमार सिंह के बीच वरीयता व प्रभारी प्रधानाध्यापक को लेकर विवाद चल रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विभागीय ज्ञापांक 17, माध्यमिक शिक्षा दिनांक 14/02/ 22 के द्वारा निदेशक माध्यमिक शिक्षा बिहार सरकार पटना व क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मुंगेर के निर्देश पर शिक्षा विभाग की अधिसूचना संख्या 1500 दिनांक 22/07/19 का हवाला देते हुए नवीन कुमार सिंह को विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक घोषित कर पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार को तीन दिनों के अंदर विद्यालय का संपूर्ण प्रभार नवीन कुमार सिंह को हस्तगत कराने का निर्देश दिया था, पर बार-बार स्मारित किए जाने के बावजूद भी प्रशांत कुमार के द्वारा विद्यालय पर प्रभार नहीं सौंपा गया है। विगत 12 जुलाई को डीईओ ने उक्त विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था व अनुपस्थित शिक्षक सुजीत कुमार व भूषण पांडेय का उक्त तिथि को वेतन स्थगित करने का आदेश दिया है। वहीं दूसरी ओर प्रभार के विवाद के कारण विद्यालय का यू डाइस प्रपत्र अद्यावधि तक जमा नहीं हो पाया। गुरुवार को इसी को लेकर डीईओ विद्यालय पहुंचे,जहां शिक्षकों द्वारा बताया गया है कि पूर्व प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। विद्यालय के कार्यालय में ताला लगा है। सभी पंजी सहित छात्र उपस्थिति पंजी भी कार्यालय में बंद है जिससे विद्यालय संचालन में परेशानी हो रही है। इसके बाद डीईओ यूको बैंक व बिहार ग्रामीण बैंक पहुंचे और विद्यालय के छात्र कोष व विकास कोष का बैंक स्टेटमेंट लिया । पूर्व प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार के द्वारा वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना कर अबतक तक प्रभार नहीं दिया गया है।वहीं प्रशांत कुमार बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित है। विद्यालय के छात्र कोष व विकास कोष का बैंक स्टेटमेंट लिया गया।वित्तीय अनियमितता की बात सामने आ रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कपिलदेव तिवारी
जमुई
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस