जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा रणधीर कुमार की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अधिवेशन 2022 का आयोजन नई दिल्ली में हुआ।इस अधिवेशन में देश के सभी राज्यों से लेकर विदेशों तक के डेलिगेट्स शामिल हुए।केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले,जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य जस्टिस एमएम कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य इस अधिवेशन में मौजूद थे।बिहार राज्य से बिहार के स्टेट प्रेसिडेंट शंभू नाथ झा,जमुई के जिलाध्यक्ष सदानंद प्रसाद सिंह,सोनो के ब्लॉक मीडिया ऑफिसर सुनील यादव को उत्कृष्ट कार्य करने लिए एनएचआरसीसीबी के द्वारा अवॉर्ड, सर्टिफिकेट, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा रणधीर कुमार ने कहा कि अपने देश में जो व्यक्ति विकास से बहुत दूर हैं, अंतिम पायदान पर हैं, वहां मानवाधिकार की जागरूकता बहुत जरूरी है। उन तक हम लोग पहुंच कर उनको विकास के मार्ग पर लाएं।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस