जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के द्वारा जमुई – सिकंदरा मुख्य मार्ग पर खड़गौर के पास से दो कंटेनर मवेशी जब्त किया गया है।साथ हो दो चालक और दो उपचालक को गिरफ्तार किया गया है।जिससे पूछताछ की जा रही है।मवेशियों से भरा जब्त दोनों कंटेनर को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में लगाया गया है।यहां से सभी मवेशी को श्रीराम कृष्ण गौशाला में रखने की तैयारी की जा रही है।टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि एसपी डॉ शौर्य सुमन को सूचना मिली थी की बड़ी संख्या में मवेशी की तस्करी जमुई की रास्ते की जा रही है।उसके बाद एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।और खड़गौर के पास नाकाबंदी कर दो कंटेनर में भरे मवेशी को जब्त किया गया।इस दौरान दो चालक और दो उपचालक को भी गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि सभी मवेशी नालंदा जिले से जमुई के रास्ते तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। मवेशी तस्कर का भी पता लगाया जा रहा है। और कंटेनर वाहन के मालिकों की भी पड़ताल की जा रही है फिलहाल गिरफ्तार दोनों चालक और दोनों उपचालक को कागजी प्रक्रिया के बाद जेल भेजा जाएगा ।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस