पेड़ पौधे हमारे सच्चे मित्र: तृप्ति
गया। पेड़ पौधे हमारे सच्चे मित्र हैं और उन्हें ऑक्सीजन टैंक भी कहा जाता है l जैसे-जैसे वातावरण प्रदूषित हो रहा है वैसे वैसे बीमारियां फैल रही है और लोग धीरे धीरे कर पर्यावरण सुरक्षा पर ध्यान दे रहे हैं और वृक्षारोपण के महत्व को समझ रहे हैं इनरव्हील क्लब ऑफ गया द्वारा केंद्र सरकार के हृदय योजना के तहत गया के सिंगरा स्थान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ गया के साथ किया गया । यहां औषधीय वायु शुद्ध करने वाले और फूलों के लगभग 500 पौधे लगाए गए । एक सुंदर बगीचे का निर्माण किया जा रहा है जिसकी जिम्मेदारी दोनों क्लब द्वारा ली गई है । इसके साथ ही सदस्यों ने आपस में फ्रेंडशिप बेड बांधा और एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं ।इस अवसर पर इनरव्हील अध्यक्ष तृप्ति गुप्ता ने कहा कि इससे अच्छा कोई अवसर हो ही नहीं सकता जब हम अपने मित्र इन पौधों के प्रति अपना आभार व्यक्त करें । उन्होंने कहा अधिक से अधिक पौधे क्लब द्वारा लगाए जाएंगे। इस मौके पर पी ए एस दुर्वा सहाय पीडीसी अंजना पोद्दार पीडीसी ऋतु डालमिया ,कोषाध्यक्ष स्मिता पोद्दार ,पूर्व अध्यक्ष सीमा भदानी ,शुभ्रा गुप्ता ,रोटरी अध्यक्ष दीपक चड्ढा ,रोटरी सचिव सुबोध प्रसाद,नीरज गुप्ता, डॉ पंकज गुप्ता, मनीष भदानी , अनेक इनरविल सदस्य और रोटेरियन मौजूद थे।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस