जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को स्थानीय राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में टेट शिक्षक संघ (TSS)की एक बैठक आयोजित की गई। टेट शिक्षकों के अंतर वेतन सहित अन्य समस्याओं के निदान को ले आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला महासचिव अरुण बरनवाल ने बताया कि जिले में शिक्षकों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तो वही टेट शिक्षकों के अंतर वेतन का मामला लंबित है, लिहाजा शिक्षक विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं।
बैठक में टेट शिक्षकों के अंतर वेतन सहित तमाम तरह की समस्याओं पर विचार किया गया और आगे की रणनीति बनाई गई।इस बैठक में जिलाध्यक्ष कुमार मयंक, जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार चंद्रवंशी जिला संयोजक शशि भूषण कुमार, जिला मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार राव ,झाझा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार, झाझा प्रखंड के प्रखंड सचिव रामानंद कुमार, झाझा प्रखंड के मीडिया प्रभारी संतोष प्रभात, सोनो प्रखंड के सुनील कुमार दास, प्रदीप कुमार ,विकास कुमार सिंह विकास कुमार, विकास चंद्र सिंहा, मिथिलेश राम, किशोर कुमार सिन्हा, संतोष कुमार तमोली, विनोद कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।