*दिव्यागजन के दो नियत गया और बिहार सरकार मे -धीरज गुप्ता दिव्यांग*
गया। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्ति योजना अंतर्गत संचालित समवल योजना के तहत बैट्री चालित ट्राइसाइकिल योजना के अंतर्गत 441 लक्ष्य के विरूद्ध 322 ऑन लाईन आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से वर्तमान में 33 प्राप्त आवेदकों को स्वीकृति एवं पात्रता की शर्तों के अनुसार वितरण किया गया है।
इस योजना के द्वारा लाभान्वित किये जाने हेतु सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, गया द्वारा आज सी0आर0पी0एफ0 159 बटालियन के परिसर में शिविर का आयोजन किया गया है।जिसमें जिला पदाधिकारी, गया एवं उप विकास आयुक्त, गया के द्वारा बॉके बाजार प्रखण्ड के 7, बोधगया-2, गुरारू-01, नगर-01, कोंच-05, खिजरसराय-11, मानपुर-02, आमस-01, गुरूआ-01 तथा नीमचक बथानी-02 लाभुकों को बैट्री चालित ट्राइसाइकिल प्राप्त कराया गया है। मालूम हो कि बैट्री चालित ट्राइसाइकिल प्राप्त करने हेतु लाभुक की पात्रता इस प्रकार है- बिहार राज्य के स्थायी निवासी एवं अनिवार्य रूप से बिहार में रहने वाले चलंत अर्थात् लोकोमोटर दिव्यांगजन, जिनकी दिव्यांगता न्यूनतम 60 प्रतिशत हो, वार्षिक आय अधिक्तम 2 लाख रूपये हो। आयु 18 वर्ष से अधिक हो और वे या तो वर्तमान में बिहार राज्य के किसी महाविद्यालय के छात्र एवं छात्रा हों अथवा स्वावलम्बन के उद्देश्य से रोजगार करते हों। महाविद्यालय अथवा रोजगार स्थल आवेदक के घर से कम-से-कम तीन किलोमीटर दूर होना चाहिए।
जिला पदाधिकारी ने उपस्थिति दिव्यांग जनों से बात करते हुए जानकारी प्राप्त किया कि वह क्या काम करते हैं क्या पढ़ाई किए हैं। सभी दिव्यांगजन जिला पदाधिकारी को धन्यवाद दिया कि उनके विशेष पहल से आज दिव्यांग जनों के बीच मोटर युक्त ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा को देखते हुए सभी दिव्यांग जनों को हेलमेट भी उपलब्ध कराया गया है।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस