जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिजली चोरी को ले विभाग लगातार सख्त रवैया अपना रही है।बिजली का चोरी कर उपयोग कर रहे लोगों के विरुद्ध जुर्माना करते हुए केस दर्ज करवाया जा रहा है।इसी कड़ी में चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत के भलसुमिया में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया और चार लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार ने चारो के विरुद्ध चरकापत्थर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।जेई रौशन कुमार ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया कि बकाएदारों के विधुत संबंध विच्छेद व विधुत चोरी के विरुद्ध मानवबल रामदेव कुमार ,मिथिलेश कुमार , बिनोद कुमार व मुरारी कुमार के साथ छापेमारी दल का गठन किया गया और चरकापत्थर थानाक्षेत्र के रजौन पंचायत के भलसुमिया में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।भलसुमिया गांव का फूलो यादव व मनोज यादव अपने आवासीय परिसर में एलटी लाइन में टोका लगाकर बिजली का चोरी कर उपयोग कर रहा था तो उसी गांव का ताहिर मियां व हनीफ मियां अपने वाणिज्यिक परिसर ईंट भट्ठा में एलटी लाइन में टोका लगाकर बिजली चोरी कर रहा था।सभी को बिजली चोरी करते पकड़ा गया और बिजली चोरी में प्रयुक्त तार को जब्त कर लिया गया।जेई ने बताया कि फूलो यादव पर ₹ 7728, मनोज यादव पर ₹ 19780 , ताहिर मियां पर ₹ 77284 व हनीफ मियां पर ₹ 75287 जुर्माना किया गया है।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस