जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थानाक्षेत्र के सशस्त्र सीमा बल 16वी वाहिनी ‘सी’ समवाय के द्वारा सामाजिक चेतना अभियान के अंतर्गत आदिवासी इलाकों में खेल भावना बढ़ाने के उद्देश्य से कमांडेंट 16 वी वाहिनी मनीष कुमार के निर्देशानुसार हरलवाटांड ग्राम के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में फुटबाल स्पर्धा का आयोजन किया गया । सामाजिक चेतना अभियान के अंतर्गत 6 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम के दूसरे दिन चार टीम अशरखो, नैनीपत्थर,मरियम पहाड़ी एवम हरलवाटांड के टीमों ने भाग लिया |
जिसमे विजेता टीम नैनीपत्थर की टीम रही | अंतिम विजेता टीम का मुकाबला दिनांक 24 दिसंबर 2022 को फाइनल में पहुची मोहनाडीह की टीम से होगा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव कर रहे थे, जिन्होंने बताया कि एसएसबी का उद्देश्य सांस्कृतिक एवं खेलो के माध्यम से आदिवासी लोगों के अंदर बल के प्रति विश्वास बढ़ाना है तथा सकारात्मक पवातावरण तैयार करना है। इस कार्यक्रम के अवसर पर उपनिरीक्षक विशाल चौधरी, प्रकाश गुरुंग, सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह, चतुर सिंह, कांस्टेबल श्रद्धानंद, नवीन कुमार सहित दर्जनों जवानों के साथ-साथ ग्रामीण भी उपस्थित थे । सभी ने इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की और आगे से इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी ।