जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के मौके पर गुरुवार को प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 3 से 5 तक के नामांकित बच्चों के अभिभावकों के साथ शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई। राष्ट्रीय गणित दिवस के मौके पर आयोजित इस गोष्ठी का थीम भी गणित विषय ही रखा गया था। गौरतलब हो कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर बीते 20 अक्टूबर को पहली व 26 नवंबर को दूसरी कक्षा में नामांकित बच्चों के अभिभावकों के साथ शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया था। उसकी सफलता को देखते हुए गुरुवार को प्रखंड के सभी दो सौ प्रारंभिक विद्यालयों में तीसरी से पांचवीं कक्षा के नामांकित बच्चों के अभिभावकों संग गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी के आयोजन को लेकर विद्यालयों के द्वारा पहले से ही तैयारी की गई थी। अभिभावकों को आमंत्रण पर भेजने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया था।
आदर्श मध्य विद्यालय सोनो के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देश पर कक्षा तीन से पांच तक के नामांकित बच्चों के अभिभावकों के साथ गुरुवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान बच्चों के शैक्षणिक उन्नयन से संबंधित जानकारी अभिभावकों के साथ साझा करते हुए घर पर भी बच्चों को पढ़ाने के लिए सुझाव दिया गया।साथ ही विद्यालय के बेहतर संचालन को लेकर अभिभावकों से भी सुझाव लिए गए। इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय सोनो में शिक्षक संतोष कुमार मिश्रा,वशिष्ठ नारायण झा, कन्या मध्य विद्यालय सोनो में प्रभारी प्रधानाध्यापिका लीना कुमारी, पंकज कुमार राम, प्रियदर्शनी, नूतन कुमारी, सुधा कुमारी, संतोष कुमार तमोली, विनीता कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैजाडीह में प्रणव शेखर, सौरभ कुमार, उत्क्रमित विद्यालय मानधाता में मनोज राम,अजीत कुमार मेहता, परमेश्वर यादव आदि मौजूद थे।