जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित चरकापत्थर थाना क्षेत्र के हरलवाटांड स्थित मैदान पर सामाजिक चेतना अभियान के तहत 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। 16 वी वाहिनी के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर सी कंपनी चरकापत्थर के द्वारा आयोजित इस फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को मोहनाडीह व नैनीपत्थर की टीमों के बीच खेला गया।फाइनल मुकाबले में मोहनाडीह ने नैनीपत्थर की टीम को एक गोल से हराकर टूर्नामेंट का विजेता बना।गौरतलब हो कि टूर्नामेंट में मरियम पहाड़ी,
तेतरिया, रुझनिया, पनारी, नैनीपत्थर,असरखो, हरलवाटांड़ व मोहनाडीह की टीम ने हिस्सा लिया था। विजेता व उपविजेता टीम को आगामी 27 दिसंबर को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर शनिवार को सामाजिक चेतना अभियान के तहत एसएसबी चरकापत्थर कैम्प में हेल्दीबेबी शो का भी आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में सुदूरवर्ती गांवों से बड़ी संख्या में महिलाऐं अपने बच्चों के साथ शामिल हुई। महिलाओं को अपने बच्चों को
अच्छी तरह से देखभाल करने, उनके बच्चे के हिष्ट पुष्ट व स्वस्थ देखे जाने पर उन्हें प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया। इन महिलाओं को भी 27 दिसंबर को पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर कमांडेंट मनीष कुमार ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य फोर्स और पब्लिक के बीच सामंजस्य स्थापित करना है। चरकापत्थर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों में एसएसबी के आने से सुरक्षा
की भावना जगी है। उन्होंने समाज के भटके लोगों से मुख्यधारा में शामिल होकर समाज के विकास में योगदान देने की अपील की।कमांडेंट ने कहा कि इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित करना हमारा ध्येय है ताकि वह अपने भविष्य को बेहतर बना सके। खेल के आयोजन से यहां के युवा हमसे जुड़ते हैं और हम भी इन से जुड़ पाते हैं। इनकी कठिनाइयों को जान पाते हैं। सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व के उद्देश्य को लेकर हम आम लोगों के साथ हैं। मौके पर उप कमांडेंट मनोरंजन ब्रह्मा, बिनोद दास, सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव सहित दर्जनों जवान के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।