जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से कर रहा है विकास-डॉ अशोक चौधरी
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र के चरका पत्थर गांव में ही आज माननीय मंत्री का
माला पहनाकर मंत्री का स्वागत करते जनप्रतिनिधि, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते मंत्री, डीएम कमांडेंट व अन्य, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भीड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती स्कूली छात्राएं
बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकसित राज्य बनने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। वे मंगलवार को प्रखंड के चरकापत्थर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ग्राम विकास शिविर व एसएसबी 16वीं वाहिनी चरकापत्थर द्वारा आयोजित सामाजिक चेतना अभियान को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार महंगाई दर को काबू करने में सफल रहा है और 12.5 विकास दर से तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि जाति धर्म से ऊपर उठकर मुख्यमंत्री ने प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है। सभी वर्गों के लिए योजना बनाई।नए बिहार का सपना देखा है। सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक पहुंचे और वो इसका लाभ ले सके, हमेशा हम सबों का यह प्रयास रहा है।इसी के तहत यह शिविर आयोजित है। उन्होंने बताया कि कभी यह इलाका नक्सलवाद की चपेट में था,पर अब स्थितियां बदल गई है। उन्होंने जिला प्रशासन को सरकार की योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू करने का निर्देश दिया।एसएसबी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि उनके अथक प्रयास से क्षेत्र का विकास संभव हो पाया,क्षेत्र से नक्सलवाद उग्रवाद खत्म हो पाया।
रोजगार के अवसर पैदा होंगे तो मिटेगा नक्सलवाद
इस दौरान बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि हमारा हमेशा से प्रयास रहा है कि चरका पत्थर जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों का भी समुचित विभाग हो।आज चरका पत्थर में दिख रहा विकास उसी अथक प्रयास का परिणाम है। आज पूरी सरकार आपके घर पहुंची है। उन्होंने कहा क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए प्रयासरत है।रोजगार का अवसर सृजित होगा तो नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।मंत्रीद्वय ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।
सोनो में बनेगा गेस्ट हाउस भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि मंत्री सुमित सिंह हमेशा क्षेत्र व सूबे के विकास के लिए चिंतित रहते हैं। उनकी मांग पर सोनो में विभाग के द्वारा इसी वित्तीय वर्ष में चार कमरे व एक हाल का गेस्ट हाउस बनाया जाएगा चरकापत्थर में मनरेगा से 30 लाख की लागत से बनने वाले हरियाली पार्क का भी शिलान्यास किया गया।
विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
एसएसबी 16 वीं के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर एसएसबी चरकापत्थर द्वारा आयोजित सामाजिक चेतना अभियान के तहत विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान विधान परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन, कमांडेंट मनीष कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक ओंकारनाथ सिंह, उप कमांडेंट मनोरंजन ब्रह्मा, उप कमांडेंट विनोद कुमार दास, सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव, डीडीसी शशिशेखर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, एडीएम सत्येंद्र नारायण डीईओ कपिल देव तिवारी,बीडीओ मो मोइनुद्दीन, कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार सहित जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने किया।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस