जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज कालाबाजारी रोकने व पारदर्शिता के साथ खाद्यान्न वितरण के उद्देश्य से सभी पीडीएस विक्रेताओं को पीओएस मशीन उपलब्ध करवाया गया। सभी पीडीएस विक्रेताओं को सख्त हिदायत भी दी गई कि बिना पीओएस मशीन के द्वारा खाद्यान्न वितरण की शिकायत मिलने पर संबंधित डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पर आलम यह है कि पीओएस मशीन तकनीकी समस्याओं के कारण ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है, लिंक फेल की समस्या तो आम है। लिहाजा पीडीएस विक्रेताओं को खाद्यान्न वितरण के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें उपभोक्ताओं के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है। बुधवार को प्रखंड के सोनो पैक्स गोदाम में बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की आयोजित बैठक में इन समस्याओं पर
विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष शिवशरण पांडेय ने की। बतौर मुख्य अतिथि जिला सचिव सह प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन प्रसाद ने कहा कि विभाग की गलत नीतियों का खामियाजा पीडीएस विक्रेताओं को भुगतना पड़ता है। पीडीएस विक्रेता त्राहिमाम हैं।प्रखंड अध्यक्ष ने पीडीएस संगठन की मजबूती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि पीडीएस विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान विभाग के द्वारा यथाशीघ्र नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। मौके पर सुरेंद्र पांडेय, विजय कुमार सिंह आदि पीडीएस विक्रेता मौजूद थे।