जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राम नवमी के पावन अवसर पर एसएसबी चरकापत्थर के जवानों ने सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव के नेतृत्व में रामनवमी के अवसर पर सुदूर नक्सल प्रभावित व पिछड़ा गांव गढ़ाटांड़ (बरमोरिया) की मां दुर्गा रूपी बाल कन्याओं को भोजन कराया। एसएसबी के जवानों ने खुद खीर, पूड़ी, सब्जी एवं मिठाई बना कर इन दुर्गा रूपी बच्चियों को पूरे सेवा भाव से बैठा कर खाना परोसा। सहायक कमांडेंट ने भी अपने हाथों से बाल कन्याओं को भोजन परोसा तथा उपहार भी भेंट किये। एसएसबी कमांडेंट आशीष वैष्णव ने बताया कि बाल कन्याओं को भोजन कराने से मन में शांति मिलती है और माता दुर्गा प्रसन्न होती है जितनी भी बाल कन्याएं हैं सभी माता दुर्गा की रूप है , और इन को भोजन कराने से आत्मा तृप्त होता है साथ ही मां दुर्गा सभी भक्तों को आशीर्वाद देकर उनके जीवन में खुशहाली भरती है , और स्वास्थ्य जीवन की कामना करती है ।
8 दिन तक चली मां दुर्गा की पूजा के बाद आज माता सिद्धिदात्री की पूजा लोग बड़े धूमधाम से करते हैं और पूजा संपन्न होने के बाद सभी बाल कन्याओं को भोजन करवा कर उन्हें वस्त्र और उपहार देकर अपनी मन की आत्मा को संतुष्ट करते हैं । बताते चलें कि एसएसबी कैम्प चरकापत्थर इस तरह का आयोजन नियमित रूप से कराते रहते है। हर त्योहार, उत्सव को एसएसबी आम लोगों के साथ ही मनाती रही है और ग्रामीणों की हर तरह से सेवा कर रही है। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट ने बताया कि आज महा नवमी के दिन बाल कन्याओं को भोजन कराकर बहुत आनंद प्राप्त हुआ है और सभी जवान प्रफुल्लित महसूस कर रहे है।