जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को स्थानीय बीआरसी में प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानों की बैठक बीईओ सीताराम दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मौजूद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा सीमा कुमारी ने उपस्थित विद्यालय प्रधान को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग द्वारा विद्यालय को उपलब्ध कराए गए विकास व रखरखाव मद की राशि का शत प्रतिशत खर्च कर उपयोगिता विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वही यू डाइस प्लस में नामांकित बच्चों की आनलाइन एंट्री की रफ्तार काफी धीमी है। जल्द ही यू डाइस प्लस में सभी बच्चों की आनलाइन एंट्री कराएं।उन्होंने कहा कि विद्यालय समय से खुले व बन्द हों,इसका ध्यान रखें। बच्चे पोशाक में हो तथा सभी के पास पाठ्यपुस्तक उपलब्ध हो।
विद्यालय में साफ सफाई का बेहतर प्रबंध करें। शौचालय खासकर बालिका शौचालय का उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में ऐसा देखा जाता है कि शौचालय में ताला लगा रहता है, ऐसा करने पर विद्यालय प्रधानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय के सभी अभिलेखों को अद्यतन रखें।विद्यालय में पठन-पाठन रूटीन के अनुसार हो, इस बात का ध्यान रखा जाए। रसोई घर के दीवाल पर मध्याह्न भोजन मीनू चार्ट लिखा हुआ होना चाहिए। डीपीओ ने पंचम व अष्टम उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्थानांतरण प्रमाण पत्र देकर उच्च कक्षाओं में शत प्रतिशत नामांकन कराने का निर्देश दिया। जिस विद्यालय में पेयजल की समस्या है उन्हें प्रखंड के पंचायती राज कार्यालय में आवेदन देने के लिए कहा गया है। मौके पर एपीओ आलोक कुमार,जेई अंकित कुमार, राजेन्द्र दास, राजेश कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार आर्य, सुनील कुमार, सोफेन्द्र पासवान, दीनदयाल वर्णवाल, निरंजन कुमार , प्रणव शेखर,धर्मेंद्र कुमार सिंह,निरंजन कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, सकलदेव प्रसाद सहित बड़ी संख्या में विद्यालय प्रधान उपस्थित थे।