जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत होने बाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां चरम पर है। मतदान के दिन मतदान कर्मियों को मतदान के दौरान किसी प्रकार की मतदान केंद्र पर कठिनाई न हो, इसके लिए प्रखंड के सभी बीएलओ को मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया गया है। सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन गरूड़ एप के माध्यम से किया जाना है। बीएलओ अपने मतदान केंद्र की तस्वीर के साथ वहां उपलब्ध भवन की स्थिति, बिजली,पानी, रैम्प,शेल्टर आदि से संबंधित अध्ययन डाटा को एप पर अपलोड कर रहे हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र का गरुड़ एप के माध्यम से भौतिक सत्यापन सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। निर्वाचन कार्यालय में अब किसी भी मतदान केंद्र को अक्षांश और देशांतर पर देखा जा सकेगा। कौन से मतदान केंद्र पर क्या समस्या है यह जानकारी निर्वाचन आयोग के पास भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को अपने-अपने मतदान केंद्र के वर्तमान स्थिति को गरुड़ एप पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है जो कल तक पूर्ण करना है। साथ ही मतदान केंद्रों का स्थल पर पहुंच कर भी सत्यापन किया जा रहा है।