जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ गांव मे आज दिनांक 30 / 08 / 2021 को सुबह केंदुआ गांव स्थित माता भगवती मंदिर के प्रांगण में सोमवार से 72 घंटे का श्री श्री 108 अखंड हरि कीर्तन रामधुनी महायज्ञ का शुभारंभ कुमारी कन्याओं और महिलाओ के द्वारा कलश यात्रा के साथ किया गया है । जिसमे रंग बिरंगी परिधानों में सजी कुल 108 कुंआरी कन्याओं और महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर केंदुआ स्थित मंदिर परिसर से पैदल चलते हुए बरनार नदी के घाट पर पहुंची । यहां उपस्थित विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ बरनार नदी के तट से पवित्र जल को कलश में भरकर पुनः मंदिर परिसर पहुंची । बीच-बीच में है महिलाओं और बच्चों द्वारा भगवान के प्रति आस्था रखते हुए भगवान का नाम लेते चल रहे थे । तत्पश्चात आचार्य के रुप में विद्वान पंडित शोभाकांत झा , बमबम झा एवं श्रीराम झा के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया गया । इस यज्ञ मे यजमान के रूप में शिवराम सिंह एवं उनकी पत्नी श्रीमती पार्वती देवी शामिल थी । कलश यात्रा मे शामिल सेंकड़ों की संख्या में लोगों के द्वारा एक स्वर मे निकली जय श्रीराम के उदघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा । इस यज्ञ को सफल बनाने समाज सेवी अंजनी सिंह , सुधांशु शेखर एवं निशांत सिंह तथा मंदिर समिति के सदस्यों मे सचितानंद सिंह , चंदन सिंह , संतोष सिंह एवं कुंदन सिंह के अलावा समस्त ग्रामवासी शामिल थे ।