गया में पोषण अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह 01-30 सितम्बर -2021 एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम, नीति आयोग गया के अंतर्गत प्रगति ग्रामीण विकास समिति/ सेव द चिल्ड्रेन के सहयोग से गया जिला अंतर्गत मानपुर प्रखंड को एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त करने के लिए दिनांक-01 से 07 सितम्बर तक पोषण जागरूकता रथ चलाया जा रहा है। पोषण जागरूकता रथ ICDS निदेशालय, बिहार सरकार के सहयोग से सेव द चिल्ड्रेन के द्वारा चलाया जा रहा है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ICDS आरूप द्वारा पोषण जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर, गया से हरी झंडी दिखाकर मानपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतो के लिए रवाना किया गया है। पोषण जागरूकता रथ मानपुर प्रखण्ड में दिनांक-01 से 07 सितम्बर 2021 तक भ्रमण करेगी और समुदाय को कुपोषण, अनेमिया एवं कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी देगी। पोषण जागरूकता रथ के साथ प्रगति ग्रामीण विकास समिति / सेव द चिल्ड्रेन के कार्यकर्ता साथ में रहेंगे जो गांव–गांव रथ के साथ घूम कर प्रचार-प्रसार करेगी एवं कुपोषण, अनेमिया से जागरूकता हेतु प्रसार-प्रसार करेंगे। इस पोषण अभियान के अंतर्गत दिनांक- 01 से 30 सितम्बर, 2021 तक पोषण के प्रति जागरूकता हेतु राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाना है, जिसके तहत परियोजना/आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम की जानी है। 01-30 सितम्बर -2021 तक प्रगति ग्रामीण विकास समिति/ सेव द चिल्ड्रेन द्वारा आंगनवाड़ी सेविकाओं/समुदाय के साथ क्विज प्रतियोगिता, हेल्दी बेबी शो, पोषण वाटिका, रंगोली कार्यक्रम, स्लोगन लेखन जैसी विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कोविड 19 गाइडलाइन्स का पालन करते हुए करेगी और अच्छा प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्त्ता/आंगनवाड़ी/समुदाय को पुरस्कृत भी किया जायेगा | इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ICDS आरूप ने कहा कि मानपुर, गया को कुपोषण, अनीमिया से मुक्त करना और इस मिशन में प्रगति ग्रामीण विकास समित,सेव द चिल्ड्रेन अपना पूरा सहयोग प्रदान कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रगति ग्रामीण विकास समिति / सेव द चिल्ड्रेन के इस महत्वपूर्ण कदम से जन-मानस को काफी फायदा होगा, समुदाय जागरूक होगी एवं अपना मानपुर, गया कुपोषण और अनेमिया से मुक्त होगा।
इस अवसर पर सेव द चिल्ड्रेन से मुकुल कुमार, समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय, गया के जिला समन्वयक सुशांत कुमार, सबा सुल्ताना, PGVS मानपुर के समन्वयक विरेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस