गया में भारतीय जीवन बीमा निगम की 65 वीं वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर आज गया शाखा – 1 कार्यालय परिसर में “बीमा सप्ताह” का उद्घाटन किया गया है। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन निगम गीत एवं दीप प्रज्वलन से हुआ है। शाखा के प्रभारी सुजीत भट्टाचार्य ने उपस्थित लोगों को 65 वीं वर्षगांठ की शुभकामना दिया गया है। उन्होंने निगम एवं शाखा की उत्कृष्ट उपलब्धियों के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था में भारतीय जीवन बीमा निगम के महत्वपूर्ण योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है। वित्तीय वर्ष 2020 – 2021 में निगम ने देश भर में 2 करोड़ 10 लाख नयी पालिसी का व्यवसाय किया गया है जिसमें कुल प्रीमियम आय 1,84,296 करोड़ रूपये रही। वर्तमान में निगम के पास कुल 29 करोड़ पॉलिसीधारक हैं। निगम की कुल परिसंपत्ति 38 लाख करोड़ रुपये है। 1 से 7 सितम्बर तक चलने वाले “बीमा सप्ताह” की अवधि में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा:
1 सितंबर : उद्घाटन एवं ग्राहक दिवस
2 सितंबर: अभिकर्ता दिवस
3 सितंबर: गुरु दिवस एवं दावा निपटारा दिवस
6 सितंबर: पौधा रोपण
7 सितंबर: बीमा सप्ताह समापन समारोह,
आज शाखा कार्यालय में पधारे पॉलिसीधारकों को प्रभारी अधिकारी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर डॉ. तनवीर उस्मानी, विकास अधिकारी, सहायक शाखा प्रबंधक रवि अग्रवाल, वरिष्ठ अभिकर्ता अहसन मज़हरी, कर्मचारी संघ के सचिव पंकज सिंह ने भी अपना उदगार व्यक्त किया गया है।प्रशासनिक अधिकारी संपन्न हर्षवर्द्धन ने कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन किया गया हैधन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक आलोक प्रकाश द्वारा किया गया है।
कोरोना महामारी को देखते हुए उदघाटन समारोह को सादगी पूर्वक मनाया गया है। कोई वृहत कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस