जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संगठन के निर्देश पर शुक्रवार को युवा मंच केशोफरका में भाजपा महेश्वरी मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष नरेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश महामंत्री सह स्थानीय भाजपा नेता रणजीत सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की सरकार के द्वारा गरीब, मजदूर, किसानों के लिए दर्जनों योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका सीधा लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को भी मिल रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना, कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, अंत्योदय योजना आदि से लोगों को राहत मिल रही है।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अनाज का वितरण किया जा रहा है जिसका लाभ यहां के गरीबों को भी मिलेगा। वही कार्यक्रम प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष मनोज पोद्दार ने जनसंघ से लेकर भाजपा तक के सफर को क्रमवार बतलाते हुए राम मंदिर निर्माण, धारा 370 जैसे विषयों के साथ पंचायत चुनाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कहा कि हमें स्वच्छ एवं शिक्षित उम्मीदवार के पक्ष में अपना मतदान करना चाहिए। मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष मुकेश पांडेय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा नेता अशोक तमोली, पवन राय, ब्रह्मदेव विश्वकर्मा, रणधीर चौधरी, सुरेश मंडल, किशोर मंडल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।