जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र के 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सी समवाय चरकापत्थर के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं,पुरुषों, बच्चों ने भाग लिया। रैली सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित नैनीपत्थर,घोटारी, चरैया आदि गांवों से गुजरा और लोगों से नशा से दूर रहने की अपील की। लोगों को नशे से होने वाले हानियों के बारे में बताया गया। सहायक कमांडेंट ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हालात ऐसे हैं कि गांव में युवा से लेकर बुजुर्ग नशे के शिकार हैं। नशे के कारण लोगों में कैंसर, गले की बीमारी दमा, फेफड़ों आदि की बीमारी घर कर रही है। रैली के दौरान ग्रामीणों से अपील की गई कि वे नशे से दूर रहें। नशा नाश का दूसरा नाम है। जागरूकता रैली के ग्रामीणों के साथ एसएसबी के उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह और बड़ी संख्या में जवान शामिल थे।