जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डूंमरी राजपुर के एक युवक का साइबर ठग द्वारा ओटीपी पूछकर या फिर लाटरी में जीतने का लालच देकर खातों से पैसा उड़ाने वाले ठग अब आपके मोबाइल को ही कंट्रोल में लेकर खाता साफ कर दे रहे हैं। गूगल पर मौजूद फर्जी हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर लोग इन साइबर ठगों का शिकार बन रहा है। साइबर ठग मोबाइल पर इन दिनों एनीडेस्क जैसे स्क्रीन शेयरिंग ऐप को डाउनलोड व इंस्टॉल करवाते हैं जिसकी मदद से वे उनके खाते से ही पैसा गायब कर देते हैं। आईटी में सेवा देने वाले लोग सिस्टम में आई खराबी को दूर करने के लिए एनीडेस्क साफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं, अब ठग इसी साफ्टवेयर के माध्यम से हजारों किलोमीटर दूर बैठकर बैंक खाता मिनटों में खाली कर दे रहे हैं। ताजा मामला थाना क्षेत्र के राजपुर से जुड़ा है। राजपुर के हिमांशु शेखर ने पुलिस को आवेदन देकर अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी है। हिमांशु ने बताया कि उनके मोबाइल पर एयरटेल डीटीएच के नाम से फोन आया और डीटीएच अपडेट व रिचार्ज के बहाने मोबाइल पर एनीडेस्क एप डाउनलोड और इंस्टॉल करवाया गया। फिर इस ऐप के जरिए उसके मोबाइल को हैक कर उसके बैंक खाते से ₹24950 की निकासी कर ली गई। यह रकम दो बार में निकाला गया है। हिमांशु ने पुलिस को बैंक ट्रांजेक्शन आइडी उपलब्ध कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।