ब्यूरो रिपोर्ट सरोज कुमार दुबे
जिले के लखीसराय अंतर्गत
जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, एबं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन, नई दिल्ली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर लखीसराय में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश , पुलिस अधीक्षक जिला पदाधिकारी महोदय ,DALSA के सचिव संजय कुमार एवं अन्य गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित हुए ।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला सत्र एवं न्यायधीश महोदय ने बताया कि ड्रग डे एडिक्शन आज हर लोगों के जवान पर रहता है जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है , और देश के लिए भी हानिकारक है ड्रग या गुटखा लेने से लोगों में कैंसर फैलता है एवं उनका परिवार सफर करता है इसीलिए ड्रैग लेना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है ।
जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि आज जिस परिवेश में लोग रह रहे हैं उस परिवेश को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है हर नागरिक को ड्रग्स अल्कोहल लेने से बचना चाहिय साथ ही साथ उन्होंने बाल विवाह , बाल यौन शोषण एवं बाल श्रम मुक्त के लिए वहां मौजूद लोगों को शपथ दिलाया ।पुलिस पदाधिकारी महोदय ने कहा कि संविधान में यह अधिकार दिया गया है कि पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के समय उनके हाथ में हथकड़ी लगाना कानूनन अपराध है इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारी को या निर्देशित किया गया है कि किसी व्यक्ति को हथकड़ी लगाना नहीं चाहिए उन्हें एक सम्मानजनक न्यायालय तक लाना चाहिए किसी भी तरह का नशा पदार्थ करने से दूर रहना चाहिए एवं नशा पदार्थ करने में जो उन्हें पैसा का उपयोग होता है उसे एजुकेशन पर खर्च करना चाहिए । अपने घर में या शिक्षा में लगाना चाहिए । किसी तरह का का ड्रग सेवन नहीं करना चाहिए । संजय कुमार सिंह विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजय कुमार जी ने कहा की जनजागरूकता से समस्या का समाधान हो सकता है साथ ही साथ यह जानकारी दिया गया कि सभी पुलिस प्राधिकारी का अहम रोल है। इस कार्यशाला में भागीदारी करनें के लिए समस्तीपुर से सुरेन्द्र कुमार, रविन्द्र पासवान , कौशल कुमार, श्वेता कुमारी, दीप्ति कुमारी, वीभा कुमारी और ललिता कुमारी महेश कुमार राकेश कुमार खुसबु कुमारी संगम कुमारी उपस्थित हुए सभी को महेश चौधरी ने धन्यवाद दिया ।