जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविका के चयन में विभाग द्वारा जारी निर्देशों को दरकिनार कर सेविका के चयन करने का मामला सामने आया है। मामला बाबुडीह पंचायत के दुबेडीह वार्ड संख्या 7 से जुड़ा है।दुबेडीह वार्ड संख्या 7 निवासी खुशमती कुमारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जमुई को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है। दिए आवेदन में खुशमती कुमारी ने बताया कि दुबेडीह निवासी गायत्री कुमारी का चयन वार्ड संख्या 7 के आंगनबाड़ी सेविका के पद पर किया गया जबकि चयनित आंगनबाड़ी सेविका का घर संबंधित वार्ड में नहीं है। विभाग द्वारा जारी नियमावली में स्पष्ट है कि सेविका के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थी संबंधित वार्ड का ही होना चाहिए। लिहाजा विभाग द्वारा जारी निर्देशों को दरकिनार किया गया है। खुशमती ने बताया है कि जांच के लिए आवेदन देने के बाद चयनित सेविका गायत्री कुमारी के द्वारा आनन-फानन में संबंधित वार्ड में मकान का निर्माण कराया जा रहा है। मकान निर्माण कराए जाने का वीडियो फुटेज भी डीपीओ को उपलब्ध करवाया गया है। इसके पूर्व पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन महिला पर्यवेक्षिका को दिया गया था जिसमें स्पष्ट किया गया था कि गायत्री कुमारी का घर वार्ड संख्या सात में नहीं है।