जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मुख्य मार्ग पर बटिया स्थित झुमराज बाबा मोड़ के समीप सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से सातवीं कक्षा के एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्र साइकिल से ट्यूशन पढ़ने बटिया जा रहा था,
तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसके साइकिल में ठोकर मारते हुए उसे कुचलते हुए भागने लगा। हालांकि स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक को बटिया बाजार के समीप पकड़ लिया और ट्रक में तोड़ फोड़ करते हुए चालक के साथ मारपीट की। मृतक छात्र दीपक कुमार दहियारी पंचायत के तेलियादह के नागेश्वर यादव उर्फ नागों यादव का एकलौता पुत्र था।
बताया जाता है कि वह सोमवार की सुबह साइकिल से अपने घर तेलियादह से बटिया ट्यूशन पढ़ने जा रहा था।तभी बटिया झुमराज बाबा मोड़ के समीप चकाई की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसकी साइकिल में पीछे से ठोकर मार दिया और उसे कुचलते हुए भागने लगा। घटना में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने बटिया बाजार के समीप पकड़ ट्रक में तोड़फोड़ की और चालक के साथ मारपीट की।स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक थाना क्षेत्र के ही घोटारी का अशोक यादव है जो शराब के नशे में था। घटना के सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार व राजस्व पदाधिकारी संतोष कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे।
ट्रक चालक अशोक यादव को आक्रोशित लोगों से छुड़ाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 333 को बटिया में जाम कर दिया। तकरीबन आधे घंटे के बाद थानाध्यक्ष , राजस्व पदाधिकारी संतोष कुमार व स्थानीय बुद्धिजीवियों के समझाने के बाद सड़क जाम समाप्त हो गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।गौरतलब हो कि मृतक दीपक अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। उसके दो बहनों में एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि एक बहन छोटी है। दीपावली के दूसरे दिन ही घटना ने घर का चिराग बुझा दिया। पिता नागेश्वर यादव, मां-बहन, दादा व अन्य स्वजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन था।
पूर्व विधायक सावित्री देवी, झामुमो नेता ओंकारनाथ वर्णवाल, जिप प्रतिनिधि अजय यादव,मुखिया भीम रजक,पंचायत समिति प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, पैक्स अध्यक्ष सुखदेव यादव,महेश यादव, रंजीत यादव, मोहन यादव, लालू वर्णवाल , विनोद वर्णवाल , बालकृष्ण वर्णवाल, राजकुमार यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मृतक के स्वजनों को ढांढस दिला रहे थे। घायल ट्रक चालक को आक्रोशित लोगों से छुड़ाकर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जमुई भेजा गया है। वह बेहोश था। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।