जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत आज पुलिस की शक्ति के बावजूद एक अपर थानाध्यक्ष की जान चली गई बताते चलें कि बालू माफियाओं और अवैध खनन को अंजाम देने में कामयाब बालू माफिया लोगों की जान लेने से तनिक नहीं हिचकते । मंगलवार की सुबह गरही थाना क्षेत्र के रोपाबेल में बालू के अवैध खनन व परिवहन की सूचना पर कार्रवाई का सत्यापन करने के लिए पुलिस वाहन घटनास्थल पर पहुंची जमुई के गरही थाना अंतर्गत चनरबर पुल के पास गरही के अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन को बालू माफिया ट्रैक्टर चालक ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया , साथ ही होमगार्ड जवान राजेश कुमार शाह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करिए 7:00 बजे गस्ती के दौरान बालू ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया गया इसके बाद बालू ट्रैक्टर चालक ने अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन और उनके साथ जवान राजेश कुमार शाह को रोंदते हुए भाग निकला । मामले की सूचना मिलते ही गरही थाना प्रभारी अमरेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत दोनों को बेहतर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने अर थाना प्रभारी प्रभात रंजन को मृत घोषित कर दिया जबकि होमगार्ड जवान राजेश कुमार को गंभीर रूप से घायल का इलाज किया जा रहा है । बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि बालू का अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर से परिवहन किया जा रहा है । जिसके बाद एसआई प्रभात रंजन के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई रोपाबेल ग्रामीण सड़क पर बालू लगे ट्रैक्टर को देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक पुलिस को रोंंदते हुए मौके से भाग निकला एसआई प्रभात रंजन 2018 बैच के पुलिस पदाधिकारी थे और वे मुल रुप से वैशाली के रहने वाले थे । इधर घटना की सूचना पाकर एसपी शौर्य सुमन एसडीपीओ सतीश सुमन मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी में जुड़ गए पुलिस की कई टीमें हैं फरार बालू लोड ट्रैक्टर और चालक को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है घटना के बाद से पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई है । बताते चलें कि जमुई जिले में बालू माफिया की दबंगई हमेशा सर चढ़कर बोलता है यहां कई दफा पुलिस टीम पर हमला भी हो चुका है इससे पूर्व प्रभात रंजन सोनो और लछुआड़ में भी अपना योगदान दे चुके हैं । वह बहुत ही प्रतिभाशाली और नम्र विचार के व्यक्ति थे लोगों के बीच उनका बहुत अच्छी पकड़ थी । जो बालू माफिया को रास नहीं आया और आज उनकी जान ले ली ।