जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विगत गुरुवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के डुमरी चेक पोस्ट के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से 46 पैकेट गांजा बरामद किया था। गांजा मुढ़ी के बोरियों के नीचे छुपा कर रखी गई थी। अब पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर जब्त ट्रक संख्या बीआर 06जीबी 6821के मालिक पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र के गड़ेरिया के नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ट्रक मालिक ने गांजा तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। तस्कर उड़ीसा से गांजा की खरीदारी कर झारखंड के रास्ते पटना में मुख्य कारोबारी को डिलीवरी देने जा रहा था। एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार ने बताया कि गांजा तस्करी में शामिल मुख्य कारोबारी सहित अन्य तस्करों की शिनाख्त कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा ट्रक मालिक सह तस्कर का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड संख्या 17/24 दर्ज करते हुए गिरफ्तार ट्रक मालिक सह तस्कर को जेल भेज दिया गया है। छापेमारी में पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष सोनो , पुअनि रविंद्र कुमार वर्मा,परि पुअनि विशाल कुमार सिंह, तकनीकी शाखा जमुई व थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।एसडीपीओ ने बताया कि एसपी डा शौर्य सुमन से ट्रक से गांजा की बड़ी खेप की तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद उत्पाद अधीक्षक जमुई, एसडीपीओ झाझा, पुलिस निरीक्षक झाझा , अंचलाधिकारी सोनो व थानाध्यक्ष सोनो की उपस्थिति में झारखंड की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या बीआर 06जीबी 6821 की तलाशी लेने के क्रम में ट्रक में लोड मुढ़ी के नीचे 46 पैकेट (461.95 किलोग्राम) गांजा पाया गया,जिसकी अनुमानित कीमत 70 लख रुपए है। हालांकि ट्रक चालक इस दौरान मौका देखकर फरार हो गया था। पुलिस तकनीकी अनुसंधान की मदद से ट्रक मालिक नीरज कुमार तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया । पकड़ाए गांजा तस्कर सह ट्रक मालिक ने बताया कि उड़ीसा से गांजा ट्रक में छुपाकर झारखंड के रास्ते पटना ले जा रहे थे, जहां गांजा की डिलीवरी मुख्य सरगना को देनी थी।गांजा को पटना तक पहुंचाने की जिम्मेदारी गिरफ्तार नीरज की थी।अब पुलिस गिरफ्तार नीरज की निशानदेही पर इस अंतरराज्यीय गिरोह के मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।