जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज नक्सल प्रभावित चरकापत्थर थाना क्षेत्र के टपकी व नैनीपत्थर गांव में रविवार को जिला प्रशासन के द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण आम जनजीवन अस्तव्यस्त है।ठंड और शीतलहर अभावग्रस्त गरीबों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने कंबल वितरित कर थोड़ी राहत देने का प्रयास जरूर किया है।रविवार शाम जिलाधिकारी राकेश कुमार अपने सहयोगियों के साथ चरकापत्थर थाना क्षेत्र के छुछनरिया पंचायत के सुदूरवर्ती गांव टपकी और नैनीपत्थर पहुंचे और जरूरत मंदों के बीच कम्बल का वितरण किया। जिला पदाधिकारी ने इन जगहों पर लगभग छह सौ से अधिक कंबल का वितरण किया।कभी नक्सल प्रभावित रहे टपकी और नैनीपत्थर जैसे जगहों पर जब डीएम पहुंचे तब ग्रामीणों की आंखों में चमक थी।कंबल वितरण के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया।डीएम ने उन्हें भरोसा दिया कि इस क्षेत्र में विकास योजनाओं को तेज गति से लाया जाएगा।उन्होने ग्रामीणों से कहा कि आप सबों के लिए कई तरह की विकास योजनाएं है।आप उसे जानें और जागरूक बनकर उसका फायदा खुद भी लेंऔर अपने पड़ोसियों को भी दिलवाएं। इससे पूर्व गांव में डीएम के पहुंचते ही ग्रामीणों ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया।इस दूरस्थ इलाके में खुद आकर कड़ाके की ठंढ में उन्हें कंबल देना ग्रामीणों को बेहद अच्छा लगा।ग्रामीणों ने डीएम के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर एसडीएम अभय कुमार तिवारी, बीडीओ मु मोईनुद्दीन, सीओ राजेश कुमार सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस