जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिहार में शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्रों एवं अभिभावकों को जानकारी देने को लेकर उच्च विद्यालयों में शिक्षा संवाद का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा संवाद के जरिए स्कूल के छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा मिलने वाली लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है।इसी कड़ी में बुधवार को स्थानीय परियोजना बालिका उच्च विद्यालय ,प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय डुमरी राजपुर में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया।प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो में कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिव कुमार शर्मा,बीडीओ मु मोइनुद्दीन, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अरुणदेव राय,अमरनाथ पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। डीपीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के हित के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कई लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। साइकिल योजना, मध्याह्न भोजन योजना, बालिका प्रोत्साहन योजना, कन्या उत्थान योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित विभिन्न लाभकारी योजनाएं हैं जिसका लाभ बिहार सरकार छात्र छात्राओं को दे रही है। छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को कल्याणकारी एवं लाभकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से इस शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि वह इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि इसके लिए आप सभी छात्र-छात्राओं को नियमित स्कूल आना होगा। मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी, अन्यथा आप इसके लाभ से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने मौके पर मौजूद अभिभावकों से भी कहा कि बच्चों को ट्यूशन एवं कोचिंग के लिए ना भेज कर समय पर नियमित रूप से विद्यालय भेजें।बीडीओ मु मोइनुद्दीन ने अभिभावकों को बताया कि बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें ताकि वह शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य उज्जवल कर सके।बीडीओ द्वारा उपस्थित अभिभावकों व बच्चों को शिक्षित व स्वावलंबी बनाने हेतु शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन कामदेव सिंह ने किया।मौके पर शिक्षक राजेश कुमार, श्याम सुंदर पांडेय, रजनीश कुमार, आनंद कुमार रजक, मनोज कुमार मिश्रा, पंचदेव कुमार, अलका कुमारी सिंह, सोनी रानी, सोनी कुमारी, कुमारी अलका, विवेक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।