जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुए एक बाइक लूट कांड का उद्भेदन कर दिया है। साथ ही इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटी गई बाइक और घटना में प्रयोग की गई बाइक को भी बरामद किया है।इस बाबत झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि विगत 16 अप्रैल को थाना क्षेत्र के ढोंढरी के नीतीश कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर बताया था कि वह झाझा चरघरा स्थित राधे कृष्णा शोरूम से एक नई स्प्लेंडर प्लस बाइक खरीद कर घर जा रहा था।इसी दौरान थाना क्षेत्र के जोकटिया अलकजरा मार्ग स्थित महुआ पेड़ के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक रूकवाई और बाइक लूट कर फरार हो गया। सूचना मिलते पुलिस हरकत में आई। पुलिस अधीक्षक डा शौर्य सुमन के निर्देश पर एसडीपीओ झाझा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में पुनि सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, पुअनि मंकेश्वर प्रसाद, पुअनि विशाल कुमार को शामिल किया गया। तकनीकी अनुसंधान व गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि एक अपराधी लूटी गई बाइक को बेचने की फिराक में है। पुलिस ने सूचना के आधार पर उक्त आरोपी को थाना क्षेत्र के कुआंबांक के गौतम कुमार यादव को पकड़ लिया।पकड़ाए आरोपी के घर से लूटी गई बाइक बरामद कर ली गई व उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य आरोपी थाना क्षेत्र के लोहा के राजकुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया।साथ ही लोहा से ही लूट कांड में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि लूटकांड में शामिल अन्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।