जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
शिक्षा सेवकों ने जिला कार्यालय पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बीते दो माह से शिक्षा सेवकों के बकाए वेतन का भुगतान नहीं होने से नाराज शिक्षा सेवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश बौद्ध ने बताया है कि शिक्षा सेवक प्रतिदिन विद्यालय का अनुश्रवण का काम कर रहे हैं प्रखंड व जिला स्तर पर आयोजित भीसी में भाग ले रहे हैं। इसके साथ ही विभाग के निर्देश पर समय-समय पर विभिन्न कार्यों के निष्पादन की भी जिम्मेदारी शिक्षा सेवकों को दी जाती है, पर अल्प वेतन पर काम करने वाले शिक्षा सेवकों को कभी ससमय वेतन भुगतान नहीं किया जाता है।ताजा हालत है कि बीते मार्च माह से शिक्षा सेवकों के बकाए वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में शिक्षा सेवकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।दुकानदार अब राशन नहीं दे रहा है।उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से लंबित वेतन भुगतान के साथ ही ससमय वेतन भुगतान की मांग की है।