जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेलियाछोराट गांव मे शराब के विरुद्ध की गई कार्रवाई की गई। वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत के तेलियाछोराठ के जंगली इलाकों में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। तेलियाछोराठ में अवैध शराब निर्माण के दर्जनों संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एसआई उपेंद्र कुमार सिंह व सीआईएटी जवानों ने मंगलवार को उत्पाद विभाग के साथ मिलकर तेलियाछोराठ में शराब निर्माण के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई, पर इस दौरान पुलिस को कुछ भी नहीं मिला। यहां शराब की टुटी हुई भट्ठियां थी, जिसे पुलिस ने ही पूर्व में तोड़ा था। गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी शराब निर्माण की सूचना पर पुलिस द्वारा तेलियाछोराठ के जंगली इलाकों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया है।