गया में‘शब्दाक्षर की काव्यांजलि, वीर शहीदों को श्रद्धांजलि’ कार्यक्रम के तहत साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर ने तमिलनाडु में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के सभी जवानों के प्रति अपनी भावांजलि अर्पित की गई है। शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविप्रताप सिंह ने दुर्घटनाग्रस्त सभी शहीदों तथा रणबांकुरों के असामयिक निधन पर शब्दाक्षर परिवार की ओर से गहरी संवेदना और हार्दिक शोक प्रकट किया गया है। अपनी कविता के माध्यम से भावांजलि देते हुए उन्होंने कहा ‘दुश्मन घर में घुसकर मारा, रहा ताकता पाक बेचारा, इसीलिए तो जग कहता है, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा।’ कार्यक्रम का संचालन कर रही शब्दाक्षर दिल्ली इकाई की प्रदेश अध्यक्ष संतोष संप्रीति ने गायत्री मंत्र तथा कवि माखनलाल चतुर्वेदी की कविता ‘पुष्प की अभिलाषा’ का पाठ करते हुए सभी शहीदों को नमन किया गया है। शब्दाक्षर की राष्ट्रीय प्रवक्ता-सह-प्रसारण प्रभारी प्रोफेसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने कहा कि देश के सभी शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सभी स्वयं को देश का सैनिक मान लें तथा भारत की प्रगति, गौरव तथा सुरक्षा के लिए दृढ़ता के साथ अपने कर्म करते रहें हैं अपनी कविता ‘समाज का सुधार चाहिए’ से उद्धृत ‘हम फूल नहीं जो मसल दिए जाएँ, कायर व लोभी नहीं जिनके इरादे बदल दिए जाएँ, हम अमन प्रेमी हैं, परंतु नहीं भोले हैं हम, भारत माँ की औलाद, फौलाद हैं धधकते शोले हैं हम, हमें हमारी धड़कन में जनचेतना लाने हित जलता अंगार चाहिए, सुधार, सुधार, सुधार, बस हमें इस समाज का सुधार चाहिए’ पंक्तियों द्वारा दुर्घटनाग्रस्त जनरल रावत तथा सभी सैनिकों के प्रति भावपूरित श्रद्धांजलि दी गई है। शब्दाक्षर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ‘सत्य’ ने ‘जोश-जज्बे से भरे वे दे रहे कुर्बानियाँ, रोज सर उनके कटे, चैन से हम सो रहे’ पंक्तियाँ पढ़ सभी को भावभिवोर कर दिया है। शब्दाक्षर उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महावीर सिंह ‘वीर’ ने अपनी कविता ‘सच्चाई लिखना भी गर नादानी है, मैंने नादानी करने की ठानी है, उस मिट्टी को सौ-सौ बार नमन मेरा, जिस मिट्टी की खुशबू हिन्दुस्तानी है’ के द्वारा शहीदों के प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए गए हैं।
इस काव्यांजलि में शब्दाक्षर की राष्ट्रीय साहित्य मंत्री नीता अनामिका, शब्दाक्षर कर्नाटक की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता सैनी, उपाध्यक्ष विजयेन्द्र सैनी, गोवा प्रदेश अध्यक्ष वंदना चौधरी, कोलकाता इकाई के प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार दूबे, प्रदेश साहित्य मंत्री अंजू छारिया आदि ने भी अपनी काव्यांजलि.
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस