जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई / सोनो : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बटिया द्वारा प्रायोजित वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत मंगलवार को पंचायत भवन कालिपहाड़ी बटिया में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संदेश वित्तीय अनुशासन, चिता मुक्त जीवन का प्रचार प्रसार किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक बिनोद कुमार ने किसानों व जीविका दीदी ग्रुप के सभी लाभर्थियों को संबोधित करते हुए केसीसी ऋण, उसकी अदायगी व उद्यमिता विकास के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही बैंक अधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा डिजिटल बैंकिग के अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजनाओं के बारे में चर्चा की गईं। जब भी कोई व्यक्ति ऋण लें तो अपनी देय मासिक किश्त और देय राशि का भुगतान समय से करें ताकि सिबिल स्कोर खराब न हो व आगे कभी भी बैंक से ऋण लेने में उन्हें कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि बैंक से ऋण लेने में सीबिल स्कोर की महत्वपूर्ण भूमिका है। सीबिल एक तरह कि क्रेडिट इनफार्मेशन कंपनी है। कोई भी अधिकृत संस्थान आवेदक को लोन देने से पहले जोखिम का मूल्यांकन करने के लिए उसके क्रेडिट स्कोर की जांच करता है। एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखना एक नए ऋण अथवा क्रेडिट कार्ड आवेदन की मंजूरी कि संभावना को बढ़ाता है। कई बार लोग जाने अनजाने में अपना क्रेडिट स्कोर खराब कर लेते हैं। जैसे शिक्षा ऋण लेने वाले ग्राहक देय राशि समय से नहीं चुकता करने पर क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है। आजकल कई जॉब देने वाली कंपनिया क्रेडिट स्कोर खराब रहने वाले अभ्यर्थियों को प्लेसमेंट नहीं देती है। अभी वर्तमान परिप्रेक्ष्य में क्रेडिट स्कोर खराब रहने वाले नागरिकों को वीजा अथवा पासपोर्ट नहीं बन पता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे सुरक्षा बीमा योजना जिसमें मात्र 12 रुपये सालाना प्रीमियम में दो लाख का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलता है। जीवन ज्योति बीमा योजना में मात्र 330 रुपये के सालाना प्रीमियम में दो लाख का बीमा कवरेज सामान्य मृत्यु होने पर भी लाभुक को मिलता है। अटल पेंशन योजना में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के लोग क्रमश: 42 रुपये से 210 रुपये प्रतिमाह योगदान करने पर 60 वर्ष कि आयु से 1000 से 5000 रुपये तक का पेंशन आजीवन मुफ्त मिलता है। मौके पर एलआईसी के वित्तिय सह बीमा सलाहकार आशीष कुमार बरनवाल ने बीमा सबंधी जागरूकता पर जोर दिए। इस कार्यक्रम में सीएसपी संचालक अशोक मण्डल मदन पासवान मुरारी सिंह जीविका के इंदु देवी पवन कुमार ,सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।