जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महेश्वरी पंचायत सहित विभिन्न गांवो में दिनांक 12 जनवरी को हुए भारी बारिश और ओलावृष्टि से अगल बगल के गांव बाघाकेबाल , तिलकपुर ,ढोला जोर , मुसहराटाॅड , भेलुआ, महेश्वरी इत्यादि क्षेत्रों में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है । मकई ,सरसों, गेहूं आलू ,चना , अरहर सहित विभिन्न फसलों को हुए ओलावृष्टि से काफी क्षति हुई है । जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है । किसान फसल देखकर हताश हो गए हैं परिवार में गम का माहौल हो गया है चुकी क्षेत्र के अधिकतर किसान कृषि पर ही निर्भर करते हैं , जिस कारण उनके कंधों पर जो महाजन का और बैंकों का कजॅ रहता है उसको चुका पाना उसके लिए एक समस्या बन गई है , बहुत से ऐसे किसान हैं जो फसल को वेच कर बैंक और महाजनों का कजॅ चुकाते हैं । परंतु फसल बर्बाद होने के कारण उसकी कमर ही टूट गई है इसी क्रम में आज महेश्वरी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अवधेश सिंह , उप मुखिया सुधीर सिंह सहित कई वार्ड के सदस्यों द्वारा नुकसान हुए फसल का जायजा लेने के लिए कृषि पदाधिकारी और टीम के साथ खेतों पर पहुंचे हैं । साथ ही उन्होंने बताया कि इस विषय में हैं कृषि विभाग के कई पदाधिकारियों से भी बात की गई और उनसे फसल की क्षतिपूर्ति के लिए किसानों को हर संभव मदद का सान्त्वना दिया गया इस अवसर पर कृषि कोऑर्डिनेटर रंजीत पासवान ,कृषि सलाहकार निरंजन सिंह , परमानंद सिंह एवं किसान संदीप कुमार सिंह , अरविंद सिंह , मनीष सिंह , दिवाकर सिंह , सुनील सिंह , गोरेलाल सिंह , रंजन सिंह , कुंदन सिंह दीपक सिंह लालमणि सिंह सभी उपस्थित थे सभी ने कृषि पदाधिकारियों से फसल की हुई छति पूर्ति के लिए सरकार से मुआवजे की मांग करने की अपील की है ।