जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो चकाई मुख्य मार्ग एनएच 333 बेलाटांड़ के समीप एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 3 लोग जख्मी हो गए बताते चलें कि एक कहावत है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई वाली कविता चरितार्थ होते दिख रही है । आज सुबह चकाई स्थित कणॅगढ़ निवासी गुलटेन मांझी उसकी पुत्री पूजा देवी और अपनी 3 वर्षीय पुत्री को लेकर गांव के ही एक अन्य युवक शंकर यादव के साथ बाइक से खपरिया डॉक्टर को दिखाने के लिए आई हुई थी ।
जहां से इलाज करा कर वापस लौटने के क्रम में बेलाटांड़ सड़क किनारे सामने तेज गति से आ रहे चार पहिया इंडिका वाहन द्वारा धक्का मार देने के कारण सभी लोग बाइक से नीचे दुर खेत मे जा गिरा । इस दुर्घटना में गुलटेन मांझी का पैर टूट गया जबकि उसकी पुत्री पूजा देवी को भी काफी चोटें आई साथ ही वाहन चला रहे युवक शंकर यादव भी जख्मी हो गया । वाईक जिसका नंबर जे एच 15 के 2843 है , के आगे का भाग पुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया । परंतु भगवान की कृपा ऐसी रही कि नन्ही सी बच्ची को खरोच तक नहीं आई इस बात की जानकारी तुरंत गांव बालो द्वारा गश्ती दल में मौजूद एसआई मुकेश कुमार को दिया गया ।
सूचना मिलते ही मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और गांव वालों के सहयोग से सभी घायलों को दूसरी गाड़ी से सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया । जहां एसआई अजय कुमार के नेतृत्व में डॉक्टर अरविंद कुमार गुप्ता डॉक्टर दीपक फार्मासिस्ट कन्हैया जी के सहयोग से सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों बाप और बेटी को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से जमुई के लिए रेफर कर दिया गया । जबकि घायल बाइक चालक शंकर यादव को हल्की चोटें आने के कारण यही इलाज कर घर भेज दिया गया । इधर इंडिका गाड़ी जे एच 05 ए आर 4489 है को जप्त कर थाना लाया गया और कागजी कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई ।